मोतिहारी की अनमोल धरोहर मेतीझील की बेहतरी के लिए ज़िला प्रशासन की शानदार पहल। झील की सफाई के लिए मोतीझील बचाव अभियान समिति और जिले की अन्य सामाजिक संगठनो के साथ मिल कर आज सुबह से श्रम दान कार्यक्रम का हुआ आगाज़। मौके पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद भी झील के अंदर मौजूद जलकुम्भियों को साफ करने लगे हैं। हालांकि इस क्रम मे वे ज़ख्मी भी हो गए हाथ की उंगलियों मे कट हो गया जिसके बाद बिल्डिंग होने लगी लेकिन बावजूद इसके डीएम काफी देर तक सफाई कार्य मे लगे रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों और मोतीझील बचाव अभियान समिति के साथ मिल कर झील की बेहतरी के लिए अनवरत इस तरह के प्रयास को जारी रखेगा। झील के जीर्णोद्धार के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही संस्था मोतीझील बचाव अभियान समिति ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की और हर संभव सहयोग देने की बात कही है।
कौशलेन्द्र पाण्डेय