लुधियाना,
पुलिस के तरफ से अपने कर्मियो के लिये एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी मे लुधियाना पुलिस फ्रंटलाइन योद्धा बनकर जंग लड़ रहे हैं। पुलिस को कोरोना वायरस से बचाव व एम्युनिटी बढाने के लिए एक समारोह का आयोजन लुधियाना पुलिस-लाईन मे किया गया। इस कार्यक्रम को लुधियाना ट्रैफिक DCP सुखपाल सिंह बराड़ और ACP साइबर क्राईम रुपिंदर कौर भट्टी के द्वारा आयोजित करवाया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.वीनू कुमार न्यूट्रीशियन ने किया। डॉ.वीनू कुमार ने बताया पुलिस पूरी मुस्तैदी से समाज के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे है। हमारा भी फर्ज बनता है की एम्युनिटी बढाने की जानकारी और ज्ञान सभी तक पहुचाई बतायी जाए। डॉ. विनू ने कहा कि चूंकि पुलिस कोविड के खिलाफ लड़ाई में कठोर कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं इसलिए इनको इम्युनिटी बढाने और बिमारी से बचने के लिए बेहद आसान तरीको से अवगत करवाया। पुलिस कर्मियो को उनके एम्युनिटी बढाने के लिए एम्युनिटी शॉट नामक पेय मुहैया करवाया जाए।
निखिल दुबे