वाराणसी कार्यालय
गाजीपुर जिला के विकासखंड सदर मे तलवल गांव स्थित नलकूप संख्या 124 जीजी की खाली जमीन पर ग्राम प्रधान नेध व्यक्तिगत रूप से अपना कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं| इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 नंबर पर दिया तो पुलिस आई और काम रुकवा कर चली गई इसके बाद गांव के लोगों ने नलकूप विभाग के एक्सईएन को प्रार्थना पत्र देकर जमीन अतिक्रमण से बचाने की गुहार लगाई |
आज ग्राम प्रधान अपने लोगों को लेकर के जबरदस्ती निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिस पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान में तू तू मैं मैं होने लगा | इस विवाद को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजन ओझा ने मामले की अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिस पर ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ उनके मोबाइल छीन लिए | किसी तरह से मामले को गांव के लोगों ने बीच-बचाव करके शांत तो कराया किंतु स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है |
समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो फिर वहां की स्थिति गंभीर हो सकती है| नलकूप काफी दिनों से खराब है लेकिन यदि जमीन पर अवैध अतिक्रमण हो जाएगा तो फिर नलकूप को चालू करने में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |
समग्र विकास इंडिया के प्रवक्ता गुल्लू सिंह यादव ने भी नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता की मोबाइल नंबर 9454414850 पर फोन करके इसकी सूचना दी और कहा कि तत्काल इसकी जांच करा कर के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें | अधिशासी अभियंता ने बताया कि मैं शीघ्र ही अपने विभाग के लोगों को भेजूंगा |
उक्त अवसर पर श्याम नारायण तिवारी ,रामशोध राजभर ,नगीना विश्वकर्मा ,रामसीस राजभर, संजय राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे |
सिया राम मिश्रा की रिपोर्ट