केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की राजधानी नई दिल्ली में गंभीर महामारी कोरोना वायरस को लेकर या यूं कहे कि उसकी समीक्षा के लिए 15 जून, 2020 को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। यह सत्य है कि दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाके धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण का अड्डा बनते चले जा रहे हैं।
वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के महामारी मामलों के विशेषज्ञ का कहना कि शहादरा, सीलमपुर, मंडावली, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी, उत्तमनगर, सागरपुर जैसे घने इलाकों में कोविड-19 का संक्रमण 25-30 प्रतिशत तक फैल चुका है। गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को भी अमित शाह ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। इस खास बैठक के बाद अमित शाह ने साफ कहा है कि – ‘मोदी सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस प्रसार के रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं ताकि दिल्ली के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके’….
आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना जांच दोगुनी और छह दिन बाद इसे तीन गुना किया जाएगा। अमित शाह यहीं नहीं रूके… उन्होंने बताया कि मोदी सरकार दिल्ली को 500 रेलवे कोच देगी ताकि ताकि बिस्तरों की कमी ना हो।
प्रिया सिन्हा.