बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद के चुनाव होने हैं. सोमवार को चुनाव आयोग ने विधान परिषद के चुनाव के लिए तारीखों की ऐलान कर दी है। बिहार विधान परिषद की नौ सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर दिया है। विधानपरिषद में विधायक कोटे से चुनी जाने वाली 9 सीटों पर चुनाव के लिये आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के द्वारा बताया गया है कि बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव के लिए 18 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 जून है। 26 जून को स्क्रुटनी होगा, नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 29 जून तय की गई है। अगर चुनाव हुए तो उसके लिए 6 जुलाई की तारीख रखी गई है। सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान होंगे। वोटों की गिनती 6 जुलाई को ही शाम 5:00 बजे की जाएगी और 8 जुलाई से पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली जाएगी। बता दें कि इन 9 सीटों पर चुनाव में बीजेपी को 2, जेडीयू 3, राजद 3 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद है। क्यों कि इस चुनाव में विधायक वोटर होते हैं। संख्या बल के आधार पर हीं मेंबर चुने जाते हैं। जिन 9 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हुआ है। उनमें बीजेपी के तीन मेंबर थे। जबकि जेडीयू के 6 सदस्य थे। इस बार के चुनाव में राजद को फायदा होगा।
प्रिया सिन्हा