जयपुर. प्रदेश में काेराेना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जयपुर में ही 53 थाना इलाकाें में 240 काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगा गया है, हालांकि इससे पूरी कॉलोनी नहीं, बल्कि मरीज और उसके आसपास के कुछ मकान और गलियां प्रभावित हैं।
प्रदेश की करीब 40 लाख आबादी कंटेनमेंट जाेन में है। इन इलाकाे में न किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां हाे पा रही हैं और ना ही 40 लाख लोग घराें से बाहर निकल पा रहे हैं। छाेटे छाेटे पाॅकेटनुमा कंटेनमेंट जाेन से करीब 40 लाख की आबादी प्रभावित हाे रही है।
जयपुर में 483 काॅलाेनियाें में अब तक लग चुका कर्फ्यू
जयपुर में काेराेना संक्रमण के चलते 26 मार्च से लेकर अब तक 483 काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगाया जा चुका हैं। करीब 40 से ज्यादा ऐसे इलाके हैं जहां एक बार कर्फ्यू लग कर हटाने के बाद दुबारा पाॅजिटिव आया और कर्फ्यू लगाया गया। 483 काॅलाेनियाें में से 243 जगह पर कर्फ्यू हटा लिया गया है। ऐसे में अब वर्तमान में 240 काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगाया हुआ है।
जयपुर नाॅर्थ में 13 थाना इलाकाें में 133 जगह पर, जयपुर ईस्ट में 16 थाना इलाकाें में 44 जगह पर, जयपुर पश्चिम में 13 थाना इलाकाें में 30 जगह पर तथा जयपुर दक्षिण में 11 थाना इलाकाें में 43 चिह्नित जगह पर कर्फ्यू है। डीजी एमएल लाठर का कहना है कि प्रदेश में करीब 40 लाख की आबादी कंटेनमेंट जाेन के कारण प्रभावति है। जहां संक्रमित मिलता है उसके आसपास कर्फ्यू लगाया जा रहा है। संक्रमित के रिकवर हाेते ही कर्फ्यू हटा लेते हैं।
काजल की रिपोर्ट.