छपरा /सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक ढाला के पास मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक सोनपुर के चौसीया गांव के भूषण कुशवाहा के पुत्र सतीश और अंकित है।
अंकित की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई तो वहीं सतीश की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.
घटना के बारे में मिली सुचना के अनुसार ये दोनों बाईक सवार एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गए जिससे इनकी मौत हो गई.
घटना के बाद लोगो ने ट्रक को पकड़ लिया है और आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है।
विगत दो दिनों के सोनपुर अनुमंडल के नयागांव एव सोनपुर में बालू लदी ओवर लोड एव अनिंयत्रित वाहनों ने 4 लोगो रौद दिया।
इलाके में तेज रफ्तार एव ओवर लोड बालू वाहनों ने लोगो को सड़क पर चलना मुहाल कर दिया। अनुमंडल के लगभग 6 बाजार सरक के किनारे ही अवस्तित है वही नयागांव अवतारनगर डोरीगंज थाना तो पूर्ण रूपेण एन एच के किनारे ही अवस्तित है।
इन सभी थानों के सरक पर अवस्तित होने के बावजूद आखिर एन एच 19 पर अनियंत्रित रफ्तार के वाहनों का चलना प्रसासनिक विफलता को दर्षाता है।
ओवर लोडिंग का खेल प्रसासन के नाक के नीचे होने के बावजूद करवाई नही होना कहि कहि न कही प्रसासनिक विफलता है।
इलाके में के दिघवारा हेमतपुर मीरपुर आमी बाजार सितलपुर बाजार बस्ती जलाल उन्हचक गांव निजाम चक गांव डुमरी बुजुर्ग साथ ही पूरा नयागांव थाना एव सोनपुर के क्षेत्र में अवस्तित दर्जनों गांव पूर्ण रूपेण एन एच पर 19 ही अवस्तित है ।
जहा व्यवसायिक गतिविधियों के अलावे आवाशिय परिषर भी इन सभी जगह है। सबसे ज्यादा भय इन जगहों पर रहने वाले परिवारों को रहता है।कि कब उनकी जिंदगी की शाम हो जाय कुछ कहा नही जा सकता ।
वैसे तो परिवहन एव खनन विभाग के कार्यालय एव अधिकारी जिले में है लेकिन इस क्षेत्र में कही कभी भी इन बेलगाम ओवर लोड वाहनों पर करवाई नही होना अधिकारी के कार्य शैली पर संदेह खरा करता है।
सोनपुर अनुमंडल में अवस्तित एन एच 19 के हराजी मोड़ से गोविंदचक ढाला तक का पार्ट एक तरह से रेड ज़ोन में आता है जहां कब दुर्घटना हो जाय कुछ कहा नही जा सकता ।
बहर हाल अब यह देखना लाजिमी है कि आखिर कब सम्बंधित विभाग के अधिकारी कुम्भ कर्णी निंद्रा से जागते है।और इस रेड जोन में ओवर लोड वाहन एव अनियंत्रित वाहनों नाबालिक वाहन चालकों पर करवाई कर इलाके के लोगो को चिंता मुक्त कर रहे है।
नित्यानंद की रिपोर्ट