कोरोना वायरस के संक्रमण काल में लॉकडाउन के वक्त विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे प्रवासी कामगार और श्रमिकों की संख्या लाखों में है। योगी आदित्यनाथ सरकार इनके हुनर के आधार पर इनको रोजगार दिलाने की लगातार कोशिश कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से करीब डेढ़ लाख प्रवासी कामगर और श्रमिकों को रोजगार के ऑफर लेटर सौंपेंगे। उनको यह रोजगार एमएसएमई सेक्टर और रियल एस्टेट से प्रदान कराया जा रहा है। लखनऊ में होने वाले इस प्रोग्राम का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। आज जिन प्रवासी श्रमिकों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा उनको नोएडा के गारमेंट इंडस्ट्री और रियल एस्टेट सेक्टर में रोजगार मिलेगा।
संजय कुमार