दरभंगा,
बेनीपुर मंगलवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी गांव में वैद्यनाथ मिश्र एवं संतोष मिश्रा के चापाकल से अचानक उजला झाग का थक्का गिरने से जहां परिवार का लोग दहशत में हैं वही आस पड़ोस के लोगों के लिए वह थक्का कौतूहल का विषय बना हुआ है श्री मिश्र सुबह ज्योंही चापाकल से पानी लेने गया की हैंडल दबाते ही उजला झाग गिरने लगा। हाथ लगाने पर वह बच्चों के गेंद जैसे गोला का थक्का का रूप ले लिया जिसे देखते ही वे दहशत में आ गए और आस-पड़ोस के लोगों को दिखाने लगे। प्रखंड उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ने स्थानीय लोगों को हिदायत देते हुए चापाकल के पानी पीने से मना कर दिया और इसकी जानकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को दी इस संबंध में पूछने पर लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता सूरज कुमार बताते हैं कि इस तरह की घटना बरसात के दिनों में अक्सर हुआ करती है कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है यह मेंढक द्वारा चापाकल के बैरल में छोड़ा गया अंडा है जो एक जगह एकत्र होने पर थक्का का रूप धारण कर लेता है इसके लिए लोगों को निदेशित किया जाता है कि अपने चापाकल में 2 लीटर पानी में 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर हेडपंप में डाल दें और सुबह चापाकल का पानी 1 से 2 बाल्टी निकालकर फेंक दें उसके बाद पानी निकालकर उसका उपयोग करें सेहत के लिए कोई हानिकारक नहीं होगी.
गणपत मिश्रा संवाददाता दरभंगा