एलएसी पर अभी जंग जारी है और यह जंग भारत व चीन के बीच हो रही है। बता दें कि इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो चुके हैं और इसमें कर्नल की भी मौत की खबर सामने आई है। हालांकि यह आंकड़ा अब तक का है आगे यह संख्या बढ़ भी सकती है।
वहीं, अगर हम न्यूज एजेंसी ANI की बाते मानें तो इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से जहां कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 जून, 2020 की रात से ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प शुरु हुई थी। चौंका देने वाल बात यह है कि इस घटना की शुरुआत 15 जून, 2020 की रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद से ही शुरु हो गया जब सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी।
बताते चलें कि इससे पहले इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया था, जो इस प्रकार था – “भारत ने हमेशा LAC का सम्मान किया और चीन को भी ऐसा करना चाहिए। मंत्रालय ने आगे कहा कि LAC पर 15 जून को जो हुआ उससे बचा जा सकता था। दोनों देशों को नुकसान उठाना पड़ा है…”
प्रिया सिन्हा