पटना , 17 जून 2020 ; राष्ट्रीय जनता दल गत 15-16 की रात को लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए देश के जांवाज सपूतों के शहादत को कोटि कोटि नमन करती है । इनके शहादत की खबर से पुरा देश आज गमगीन है।
इन शहीदों में बिहार ने अपने छः बेटों को खोया है । शहीद कुंदन ओझा मूल रूप से भोजपुर के हीं रहने वाले है फिलहाल उनका परिवार झारखंड के साहेबगंज मे रह रहा है । इनके अलावा अमन कुमार सिंह ( समस्तीपुर) , सुनील कुमार (पटना) , चन्दन कुमार ( भोजपुर ) , कुन्दन कुमार ( सहरसा ) एवं जयकिशोर सिंह ( वैशाली ) मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए हैं ।
इन शहीदों के शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबडी देवी , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव , पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्य सभा सांसद डॉ मीसा भारती, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनके शहादत को नमन करते हुए कहा है कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी । राजद नेताओं ने कहा है कि आज पुरा देश उनकी बहादुरी और कुर्बानी पर गर्व महशुश कर रहा है ।
शैलेश तिवारी