शिरोमणि अकाली दल विधायक दल के नेता सह साहनेवाल विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों ने आज ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश सिंह और प्रिंसिपल दीपू कुमार को सम्मानित किया। ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल कोरोना महामारी के समय मे तीन महीने का स्कूल फ़ीस माफ करने का फैसला लिया था। जिसके लिए विधायक ने सम्मानित किया। शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा स्कूल के द्वारा लिया गया फैसला सराहनीय है। यह एक अच्छी पहल है ज्ञान निकेतन स्कूल के इस फैसले के बाद कई और स्कूलों ने अपना स्कूल फीस माफ किया। ज्ञान निकेतन स्कूल में ज्यादातर गरीब बच्चे ही पढ़ते हैं। जिनके लिए फैसला मददगार साबित होगा। कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में सबका काम ठप था। इससे प्रवासी और जरूरतमंद मजदूरों को अपना जीवन बसर करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्कूल के इस फैसले से ऐसे परिवारों को काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों द्वारा इलाके में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए सामाजिक कर्तव्य संगठन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 28 इलाका पार्षद परमजीत सिंह उर्फ़ टोना गरचा, हैप्पी डॉक्टर, अभी मिश्रा, राजीव गुप्ता, राम सिंह, अवधेश यादव मौजूद रहे।
निखिल दुबे