लुधियाना के ढंडारी खुर्द वार्ड नंबर 28 स्थित मिश्रा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर स्कूल के बच्चों की तीन माह की फीस माफ करने का फैसला लिया है। इस स्कूल में ज्यादातर मजदूर और गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। कोरोना वायरस महामारी से लगे कर्फ्यू लॉकडाउन के कारण व्यावसायिक गतिविधियां बंद होने से श्रमिक अपने बच्चों की फीस देने में असमर्थ है। इसके मद्देनजर स्कूल प्रशासन के द्वारा तीन माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है। इसका अभिभावकों ने स्वागत करते हुए अच्छा फैसला बताया। स्कूल के इस फैसले के लिए पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब राज्य के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने आज स्कूल का दौरा कर स्कूल के डायरेक्टर रामकरण मिश्रा को सम्मानित किया। इस दौरान सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने स्कूल में मौजूद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया स्कूल के द्वारा लिया गया फैसला ऐतिहासिक है। स्कूल के इस फैसले का शिक्षा जगत के लिए एक सराहनीय कदम है। श्री बिंद्रा ने बताया लगभग चार हजार बच्चों के अभी तक लुधियाना में फीस माफ हो चुके हैं। यह मजदूर परिवार के लिए बड़ी सराहनीय कार्य स्कूल द्वारा किया गया है। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर नितिन टंडन मौजूद रहे।
शशिकांत की रिपोर्ट.