पटना,
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुजफ्फरपुर में केस दर्ज होने के बाद अब पटना में सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि सवर्ण सेना, बिहार में सलमान खान और करण जौहर की किसी भी फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देगी। अगर इस मामले में अन्य फिल्मकारों का नाम भी सामने आता है तो उनकी फिल्मों का भी बहिष्कार किया जाएगा।