दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर हो गई है। बता दें कि सत्येंद्र जैन को सांस लेने में मुश्किल हो रही है इसलिए उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र जैन का अब प्लाज्मा थेरेपी से इलाज होगी और इसके लिए उन्हें मैक्स हॉस्पिटल जो कि साकेत में हैं वहां शिफ्ट किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
गौरतलब है कि उनके नए सीटी स्कैन से पता चलता है कि उनके फेफड़ों में एक पैच काफी बढ़ गया है, जिससे समस्या काफी बढ़ गई है। इस खास प्लाज्मा थेरेपी के लिए मैक्स में शिफ्ट भी किया जा रहा है। हालांकि इस थेरेपी के लिए राजीव गांधी अस्पताल ने परमिशन नहीं दी थी जिसके बाद उन्हें उनके परिवार के आग्रह करने पर ही मैक्स अस्पतला में शिफ्ट किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। अमित शाह ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर यह कहा है कि – “संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना…”
साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी भी अब गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है।
प्रिया सिन्हा,