गोविंदगंज । अरेराज प्रखंड के मलाही थाना के दामोदरपुर गावँ में पाँच दिन पहले आम गैर मजरूवा जमीन से रास्ता निकालने को लेकर एक दबंग परिवार(रामविलास पड़ित) द्वारा पांच घर में आग लगाकर जला देने का मामला सामने आया था । उसी 5 पीड़ित परिवार के लिए आज मुखिया पति रिंकू शुक्ला ने 1 महीने के राशन दिया है। राशन में 1 बोरा चावल , आलू, तेल , मसाला, सोयाबीन आदि पाकर पीड़ित परिवार राजेन्द्र पंडित , सुनीता देवी पति सुरेश पंडित ,शम्भू पंडित ,दुलारी देवी पति राजेश्वर पंडित, शुकट पंडित , ने मुखिया जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, और पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस अगलगी में हम लोग का सब कुछ जलकर राख हो गया है। अनाज भी जलकर राख है कुछ खाने को नहीं बचा है, अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी हम लोग को मुआवजा भी नहीं मिला है मुखिया जी हैं कि हम लोग को देख रहे हैं और हम लोग का हाल-चाल ले रहे हैं। इसके साथ ही मुखिया पति रिंकू शुक्ला ने मोहन साह और ध्रुप पंडित के बेटियों के शादी में भी वस्त्र और अनाज देकर मदद की ।
गोविंदगंज से राजेश मणि उर्फ चिम्पू पांडेय की रिपोर्ट.