गाया बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी एवं गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय कुमार माँझी जी कि मौजूदगी साथ ही जदयू के सम्मानित साथियों के साथ श्री बरनवाल जी सोशल- डिस्टेनसिंग का ख्याल रखकर संध्या 5 बजे अम्बेडकर-पार्क, गया के प्रांगण में जदयू की ओर से श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन किया गया, उक्त सभा में गलवान-घाटी में शहीद हुए हमारे वतन के वीर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई उसके बाद कैंडल जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर श्री बरनवाल ने कहा कि चीन के सैनिकों के द्वारा लगभग 45 साल बाद इस तरह की कायराना हरकत देखने को मिला, इस घटना की जितनी निंदा की जाय, उतनी कम होगी साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारतीय बाजारों पर टिकी है यदि हम चीन उत्पादित सामान का बहिष्कार करेंगें तो गलवान-घाटी में संघर्ष में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूरे देश के स्वाभिमान में चार-चाँद लगाने वाले लोग खुले आसमान के नीचे स्वच्छंद विचरण करने वाले अपने आपको जगाकर, हमलोगों को बेफिक्र सुलाने वाले लोगों को जिसने भी मारने का काम किया है उस देश का बना हुआ सामान को हमलोग बहिष्कार करेंगें
श्री बरनवाल ने कहा कि आज भारत विश्व में चमकता हुआ सितारा है। भारत आज आँख में आँख डालकर किसी भी देश से बात करने का मादा रखता है। हमलोग सभी भारत की जनता एकजुट होकर भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए चाइना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लें।
इस मौके पर सम्मानित नेतागणों में श्री लालजी बाबू, अब्दुल कादिर,नीरज वर्मा, अर्जुन राम, प्रभात राउत, मो. नसीम, पुष्पा देवी, ओमप्रकाश जी, गोपाल प्रसाद, अमर चन्द्रवंशी,अरुण कुमार, गौतम कुमार,देवेंद्र कुमार, विवेक बाबा आदि मौजूद थे।
संजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट.