जयपुर में कोरोना / 58 इलाकाें में से 47 में पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या दहाई से नीचे आई, कारागार सहित 11 इलाकाें में एक भी एक्टिव केस नहीं, शहर में 58 इलाके काेराेना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। राहत की बात यह है कि इनमें से 47 इलाकाें में काेराेना पाॅजिटिव की संख्या घटकर दहाई से नीचे चली गई।
सेंट्रल और जिला जेल जैसे काेराेना हाॅटस्पाॅट इलाके मई में काेराेना जमकर फैला वहां पाॅजिटिव की संख्या 0 हाे गई, वहीं चारदीवारी जहां एक हजार से अधिक केस मिल चुके है वहां अब केवल 60 केस एक्टिव है। इसके अलावा खाे-नागाेरियन, राजापार्क, एमआई राेड सहित 11 इलाकाें में फिलहाल काेराेना का एक भी केस नहीं है।
चारदीवारी के तीन इलाकाें में 10 से नीचे पाॅजिटिव
शहर के सबसे बड़े काेराेना हाॅटस्पाॅट इलाके रामगंज में अब केवल 9 केस एक्टिव है, इसके अलावा नाहरगढ़ पुरानी बस्ती में 5, सुभाष चाैक में 7 केस बचे हैं, जबकि मई अप्रैल में इन तीनाें इलाकाें में 800 पाॅजिटिव मिले थे।अब अलग-अलग इलाकाें से मिले एक-दाे मरीज.राजधानी में काेराेना केस चारदीवारी के बाहर ज्यादा मिल रहे है। इनमें से एक-दाे केस सामने आ रहे हैं। अप्रैल-मई में रामगंज, एमडी राेड़, घाटगेट, शास्त्रीनगर से एक साथ कई पाॅजिटिव मिल रहे थे।इन इलाकाें में कोरोना पॉजिटिव दहाई से नीचे हैं, जामडाेली 5, सिविल लाइन्स 3, गांधीनगर 2, घाटगेट 3, जवाहर नगर 8, एमडी राेड 3, मुरलीपुरा 6, एमअाई राेड 2, रामगढ़ माेड 3, एसएमएस 6, टाेंक फाटक 4, जगतपुरा 8, झालाना 2, लुणियावास 1, मालीवीय नगर 5, टाेंक राेड 8, अादर्श नगर 8 बापूनगर 1, रामगंज 9, पुरानी बस्ती 5, सुभाषचाैक 7, अम्बाबाड़ी 1, अजमेर राेड 2, हसनपुरा 2, गांधीनगर 2, स्टेशन राेड़ 7, लुणियावास 1, सीतापुरा 6, िवद्याधर नगर 7, भांकराेटा, दुर्गापुरा 1-1, महेश नगर 5, ज्याेतिनगर में 4 केस एक्टिव है।इन इलाकों में अब कोई कोरोना संक्रमित नहीं है.कारागार, गलता गेट, गाेपालपुरा, हरमाड़ा, हीरापुरा, जालपुरा, सेठी काॅलाेनी, राजापार्क, ट्रांसपाेर्ट नगर, गाेनेर राेड और खाेहनागाेरियान में 1 भी केस एक्टिव नहीं।
काजल की रिपोर्ट.