प्रखंड के बिठौली गाँव मे किसोर संघ द्वारा चीन के खिलाफ मोमबत्ती मार्च का आयोजन किया गया,जो बिठौली गांव के सती स्थान ,नौघरिया टोला से सम्पूर्ण गांव में मार्च के बाद बिठौली धाम में स्थित किशोर कला मंच पर सभा स्थल पर पहुचा। मोमबत्ती मार्च में युवाओं के द्वारा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार, तथा सैनिक के सम्मान में नारा लगाया Uकेगया,सभा में स्वदेशी जागरण मंच बिहार के विचार विभाग प्रमुख डॉ संजीव कुमार सिंह ने चीन की चुनौती की चर्चा करते हुए कहा कि आज का भारत २०२० का है १९६२ का नहीं है, केवल युवा आज चीनी वस्तुओं का बहिष्कार आरंभ कर दें तो चीनी अर्थव्यवस्था बंद के कारण बन सकता है ,सभा में वैशाली के शहीद जय प्रकाश सिंह सहित सभी शहिदों को याद किया गया।इस मौके पर ग्रामीणों सहित युवायो ने चीनी वस्तुयो के उपयोग नही करने की कसमें खायी साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति अपने गाव में एक फलदार वृक्ष लगाने की सौगंध खायी। सभा में बिठौली गांव के समाजिक कार्यकर्ता में श्री नवल सिंह, प्रो रणबीर सिंह, अधिवक्ता चंद्रिका प्रसाद सिंह, प्रो सुधाकर प्रसाद सिंह पत्रकार दिलीप कुमार सिंह, पत्रकार सतेन्द्र सिंह आकाशवाणी के पत्रकार मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता परमानंद सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह,उदय सिंह उर्फ चतुरा नंद सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह,उपमुखिया कुमार गौरव ने सभा को संबोधित किया, समारोह में अनिल सिंह,विक्रम प्रताप सिंह, जय किशोर तिवारी, छोटू कुमार,विश्वजीत कुमार,सहित सैकड़ों की संख्या में युवा भाग लिया।