विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को पतंजलि योग समिति की ओर से पटना मे योग शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही नियमित योग शिविर भी संचालित किया गया। डॉक्टर नितेश ने योग के कई आसनों व प्राणायाम को कराया। बिहार प्रदेश कार्यालय मे आचार्य अजीत के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित की गई। जहा प्रात: ही शारीरिक दूरी बनाकर सभी को योगासन कराया। घंटों चले योगासन में प्रशिक्षार्थियों को कई योग बताए गए। साथ ही योग की महत्ता और योग से होने वाले फायदों से अवगत कराया। डॉक्टर नितेश कुमार पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने बताया कि हर गली-मुहल्ला में योग को कराए। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को योग से जोड़े। योग ही हैं जो जीवन में इंसान को मजबूत बनाकर खड़ा करता है। इसलिए योग के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए जोड़ें।
निखिल की रिपोर्ट.