पंजाब सरकार के द्वारा शुरू किया गया मुहिम मिशन फतेह को लेकर लुधियाना पुलिस काफी एक्टिव है। लुधियाना पुलिस ने मिशन फतेह के तहत शहरों के साथ-साथ गांव के तरफ रुख कर लिया है। इसी के चलते डीसीपी हेडक्वार्टर अखिल चौधरी कई गांव में लोगों को जागरूक करने पहुंचे। मिशन फतेह के तहत डीसीपी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया और इस महामारी से लड़ने के लिए पुलिस का साथ देने के लिए भी लोगों को कहा गया। बातचीत में अखिल चौधरी ने बताया की कई ग्रमीण इलाकों में घूम कर लोगों से बातचीत की बात कोरोना से बचाव को लेकर समझाया गया। इस दौरान कई बुजुर्ग मिले जिन्होंने बताया कि उनके द्वारा मास्क और सोशल डिफेंस की ओर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन काफी समय से रोजाना इकट्ठे होने की आदत को छोड़ा नहीं जा रहा। जिन्हें समझाने का प्रयास करने के साथ-साथ खुले में सामान बेच रहे लोगों को भी जागरूक किया ताकि इस जंग में सभी को एक साथ लेकर चला जा सके और पंजाब सरकार के द्वारा चलाया जा रहा मुहिम मिशन फतेह को संपूर्ण तरीके से सफल बनाया जाए।
निखिल की रिपोर्ट.