नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के तीनों उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी नगर निगम (Southern Municipal Corporation) में होने वाले महापौर के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सिर्फ यही नहीं जोन के लिए नामों की सूची भी जारी की गई है. साथ ही अध्यक्ष स्थायी समिति, उपाध्यक्ष अध्यक्ष स्थायी समिति और नेता सदन के नामों का भी एलान किया गया है. नामों की घोषणा के बाद सभी भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) नामांकन करने पहुंचे और निर्विरोध नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद पूर्व महापौरों ने नए उम्मीदवारों को बधाई भी दी. इनके जीत की घोषणा 24 जून को होगी.दरअसल, बीते बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (Aadesh Kumar Gupta) ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर दिल्ली नगर निगम में महापौर पद के लिए जय प्रकाश, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में महापौर पद के लिए निर्मल जैन और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में महापौर पद के लिए अनामिका मिथलेश को उम्मीदवार बनाया गया है.तीनों नगर निगमों पर बीजेपी पार्टी का ही कब्जा है.बता दें कि तीनों नगर निगमों पर बीजेपी पार्टी का ही कब्जा है. निगमों का कार्यकाल पांच साल का होता है, लेकिन महापौर का कार्यकाल एक वर्ष का होता है. पहला साल महिला पार्षद के लिए आरक्षित होता है, जबकि दूसरे साल में किसी भी श्रेणी का पार्षद महापौर बन सकता है. वहीं तीसरे साल में आरक्षित श्रेणी का ही पार्षद महापौर बन सकता है. आखिर के दो वर्षों में किसी भी श्रेणी का पार्षद महापौर बन सकता है.महापौर का चयन पार्षद मिलकर करते हैं.नियमों के अनुसार महापौर का चयन पार्षद मिलकर करते हैं. लेकिन इसके लिए प्रत्याशी का नाम सत्ताधारी पार्टी तय करती है. बीजेपी चूंकि तीनों नगर निगम में सत्ता में है ऐसे में यह पक्का है कि उसके घोषित इन प्रत्याशियों का महापौर बनना तय है. हालांकि आधिकारिक रूप से 24 जून को सदन की बैठक में महापौर का चयन किया जाएगा.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.