मोतिहारी,
बुधवार को अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में श्रावणी मेला को लेकर एक बैठक हुई ।जिसमें सोमेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर गिरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बिहार में कोरोना के बढ़ रहे ग्राफ़ को लेकर या निर्णय लिया गया कि इस दौरान अरेराज
क्षेत्र में कांवरियों के प्रवेश निषिद्ध होगा। ज्ञात हो कि सावन मास में बाबा सोमेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने बिहारी नहीं पूरे देश और पड़ोसी देश नेपाल से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इधर सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रविशंकर गिरी ने बताया कि बैठक में भक्तों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रबंधन द्वारा भगवान की पूजा की जाएगी। यह पहली बार है जब सावन माह में बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर को बंद किया जा रहा है। प्राचीन और पौराणिक सोमेश्वर धाम में कभी मेला बाधित नहीं हुआ था ।
राकेश कुमार