दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। इसके बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुरुवार को राजधानी दिल्ली में तय समय से दो दिन पहले ही मॉनसून के आने की घोषणा कर दी।मॉनसून के कारण बुधवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश आई, लेकिन आईएमडी ने कहा कि मॉनसून की शुरुआत की घोषणा बृहस्पतिवार को की जाएगी क्योंकि इसके लिए सभी मौसम केंद्रों के पिछले 24 घंटे के बारिश के आंकड़ों की आवश्यकता होगी। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मॉनसून पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा के पूर्वी हिस्से, दिल्ली, पूरे उत्तर प्रदेश और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों तक गुरुवार को पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि मॉनसून नागौर, अलवर, दिल्ली, करनाल और फिरोजपुर से होकर उत्तर की ओर बढ़ गया है।
संजय कुमार