25 जून, 2020 बिहार के लिए तबाही ल कर आया। बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई और बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग के घायल होने की खबर सामने आई है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है और सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई जहां पर 13 लोग मारे गए है जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर बिहार में 8 जिले ऐसे हैं जहां पर कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है। इन जिलों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है – गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, बांका, दरभंगा, भागलपुर के अलावा मधुबनी और नबादा।
बताते चलें कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने से करीब 9 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं, देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग झुलस भी गए हैं जबकि बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रिया की रिपोर्ट.