राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता-डॉ राजेन्द्र नगर भवन, मोतिहारी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 25 जून आपातकाल दिवस के अवसर पर आयोजित जे०पी०सेनानियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में आज से 45 साल पहले आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाया गया।तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसके माध्यम से अपनी कुर्सी के लिए लोकतंत्र की आत्मा की हत्या कर दी गई।भारत के लोकतंत्र को दुनिया के सामने बदनाम कर दिया था।
श्री सिंह ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र के हम सब नागरिक हैं और यह बात देश का हर नागरिक बड़े गर्व के साथ कहता है।मुगलों एवं अंग्रेजों की गुलामी का दंश झेलने वाला हिंदुस्तान पुन: एक परिवार की गुलामी का दंश 19 महीने तक झेला। लेकिन अंततः 19 माह बाद लोकतंत्र फिर जीता।25 जून का दिन आपातकाल का दिन था और इसे पूरे देश में काला दिवस के रूप में याद किया जाता है।
उक्त अवसर पर विनय कुमार वर्मा,राजीव शंकर वर्मा,प्रमोद शंकर सिंह,ध्रुव प्रसाद,गणेश प्रसाद,कुमार शिवशंकर,बलदेव प्रसाद,विजय जायसवाल, मिथिलेश कुमार वर्मा,प्रदीप कुमार गुप्ता एवं देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार, विधायक कल्याणपुर सचिंद्र प्रसाद सिंह,पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री द्वय डॉ०लाल बाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,आई०टी०सेल जिला संयोजक पंकज सिन्हा,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि यादव सहित रवि यादव,बबलू पासवान,राकेश सिंह,रोहित सिंह,अमित कुमार,सरदार संदीप सिंह,अनुपम ठाकरे,लकी श्रीवास्तव,कुमारगौरव मोनू,पूजेश श्रीवास्तव,अविनाश सिंह,रूही कुमारी,पवन सिंह,सनी सिंह,सागर शुभम,राजू सिंह पटेल,दीपक शर्मा,सुमन कुमार पांडेय,राजीव कुमार,मोनू चौरसिया,विक्की सिंह,डॉ० धर्मेंद्र ओझा,तरुण साहनी एवं बिक्की तिवारी,आशीष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।