वार्ड नंबर 28 ढंडारी खुर्द दुर्गा कॉलोनी व आसपास के इलाकों में सीवरेज जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। इलाके में सफाई ना होने की वजह से कूड़े का अंबार लगा हुआ है। साल की पहली बारिश से ही इलाके में सीवरेज की समस्या बढ़ गई कई जगह घुटने तक पानी लग गया। पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है। इससे अभी निजात की कोई संभावना नहीं है। कि देश में टाइफाइड बीमारी ने भी दस्तक दे दिया है। इलाके में पानी जमा होने से टाइफाइड और कई बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसकी सफाई के तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा इस समस्या को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन दिया गया। सीवरेज और पानी लगने की समस्या को लेकर इलाका वासी कई बार धरना प्रदर्शन आत्महत्या करने के बात तक कह चुके हैं। पर इस पर अभी तक कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं हुआ। वार्ड नंबर 28 से काउंसलर परमजीत सिंह टोना गरचा और हलका साहनेवाल से विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों द्वारा रास्ता जाम कर एक दिन का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद निगम अधिकारी इलाके को देखने आए पर कोई काम नहीं हुआ। जिसके बाद साफ सफाई करवाने की बात कही जाती है आश्वासन दिया जाता है। परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं होता यही हालात रहा तो वार्ड नंबर 28 दुर्गा कॉलोनी ढंडारी खुर्द इलाका दलदल बनकर रह जाएगा। इलाके में रहने वाले लोग दहशत में जी रहे हैं।
निखिल की रिपोर्ट.