जिलाधिकारी ने अरेराज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण,वृक्षारोपण कर स्वं सेवी संस्था को किया प्रोत्साहित ।
बाहर से आये श्रमिक को घर तक राशनकार्ड पहुचाने के कार्य की जांच कर वंचित लोगों को प्रिंट हो रहे राशनकार्ड अविलंब मुहैया कराने के दिये निर्देश. आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अरेराज प्रखंड क्षेत्र के रढिया गाँव में जीविका दीदी से मिलने के उपरांत वृक्षारोपण का कार्य किया गया,वही गाँव मे पैदल भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हर उस योग्य आदमी के राशन एवम उसके पेंशन की पड़ताल की गई।मौके पर उपस्थित प्रखंड कर्मियों द्वारा घर घर पेंशन एवम राशन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।रढिया से वापसी के क्रम में लौरिया अशोक स्तम्भ के निरीक्षक के दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा से अशोक स्तम्भ परिसर की सुरक्षा,रख रखाव के ऊपर चर्चा की गई।जिलाधिकारी द्वारा परिसर भ्रमण के दौरान पुरातन बौद्ध आश्रम के अवशेष पर भी चर्चा की गई।फिर संभावित बाढ़ के मद्देनज़र गंडक तटवर्ती गोविंदगंज बाँध का जायजा लेते हुए स्लूइस गेट का निरीक्षक किया।ज्ञात हो कि दो साल पहले गोविंदगंज बांध में सुरंग हो जाने के कारण अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर विभाग द्वारा निर्माण कराया गया।
मौके पर डी एस ओ,ए डी एम,अरेराज डी एस पी ज्योति प्रकाश,अंचलाधिकारी वकील सिंह,बी डी ओ अरेराज ,गोविंदगंज आरक्षी निरीक्षक,ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार,जे पी एस,कृषि सलाहकार उपस्थित थे।
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.