अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के हरि सुथरा निजी विद्यालय में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर वेलफेयर ईस्ट चंपारण बिहार के द्वारा सरकार की उदासीनता के खिलाफ सांकेतिक धरना किया ।अरेराज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण देश के भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जिसका पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित है इस वैश्विक महामारी के दौरान विद्यालय के बंद रहने के कारण संचालकों एवं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है एवं अभी खुलने की कोई उम्मीद ना होने के कारण भूखमरी की ओर अग्रसर हैं जिसके लिए आरटीई के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि अभिलंब निर्गत किया जाना अत्यंत आवश्यक है एवं शिक्षक के जीवन यापन के लिए यू-डाइस के आधार पर विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग किये है।बैठक में संयोजक मित्रेश मन्नू , सचिव ज्याउल रहमान, सह सचिव अरुण कुमार सिंह ,एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर सांकेतिक धरना को सफल बनाएं।
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.