पटना, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद सिंह ने कहा है कि राजनीति से सेवानिवृत हो चुके यशवंत सिन्हा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं । उनकी सियासी महात्वाकांक्षा फिर से कुलबुलाने लगी है। श्री सिंह ने आज यहां कहा कि चारो ओर से हताश-निराश यशवंत सिन्हा जी सियासत में शिकस्त खाये छुटभैये नेताओं की फौज तैयार कर सिकंदर बनने का सपना देख रहे हैं। यशवंत बाबू की कोशिश कारतूस के खोखों में फिर से बारूद भरने जैसी है। लेकिन, होशियार रहें। ये काम उनकी मर्यादा को तो धूमिल करनेवाला है ही, जोखिम भरा भी है।श्री सिंह ने कहा कि यशवंत जी! जरा अपनी उम्र भी तो देखें। घर में आराम करते, बच्चों को अपने प्रशासनिक रुतबे की कहानियां सुनाते। ये कौन से झमेले में पड़ गये। ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।’ एक बात और, अगर बूझे कारतूसों में बारूद भरने में यशवंत बाबू कामयाब भी हो जाते हैं, तो उनका इस्तेमाल किस रायफल में करेंगे, क्योंकि खोखे तो अलग-अलग कंपनियों के लेबल लगे हैं। इनका इस्तेमाल खतरों से ख़ाली नहीं।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.