केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ भारत-चीन सीमा विवाद व साथ ही दिल्ली में कोविड-19 की परिस्थिति जैसे मुद्दों पर बात की। यही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर ओछी राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाते हुए साफ कह दिया कि सरकार संसद में बहस करने के लिए तैयार है। और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साल 1962 से आज तक के बीच जो हुआ उसपर दो-दो हाथ हो जाए। वहीं, अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के सामुदायिक प्रसार की बात को भी नकारा और कहा कि हम बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि हमने निवारक उपायों पर जोर दिया है।
दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘संसद होनी है, चर्चा करनी है तो आइए करेंगे। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए। कोई नहीं डरता चर्चा से। जब जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार ठोस कदम उठा रही है, उस वक्त पाकिस्तान और चीन को खुशी हो ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।’ मैं इसे स्पष्ट कर दूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों युद्ध जीतने जा रहा है।
प्रिया की रिपोर्ट.