अनशन कारियों की हालत बिगड़ी ,अनुमंडल अस्पताल में भर्ती.बेनीपुर नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों का आमरण अनशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान अनशनकारियों का बिगड़ते स्वास्थ्य को देख कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी 73 अनशन कारियों का स्वास्थ्य जांच किया. जिसमें हरेराम राम मार्शल राम एवं विक्की कुमार के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सक की सलाह पर उन लोगो को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनशनकारियों का नेतृत्व कर आशीष रंजन दास ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा अनशनकारियों के साथ वार्ता की पहल नहीं की जा रही है .जिससे अनशन कारियों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. विदित हो कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी आधा दर्जन से अधिक मांगों के समर्थन में विगत 24 तारीख से 3 दिनों तक धरना प्रदर्शन कर नगर परिषद कार्यालय का कामकाज बाधित रखा. उसके बाद प्रतिवाद मार्च के साथ 27 जुन से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने कहा कि अनशन कारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सक को लगा दिया गया है. इन लोगों की मांग पर कई बार वार्ता भी हुई है. लेकिन ये लोग अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.इस को लेकर शिघ्र सशक्त स्थाई समिति की बैठक बुलाकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा