शंकराचार्य धाम हरिपुर बख्शी टोला मधुबनी में मनसा देवी मंदिर के निर्माण में सहयोग करें शैलेश तिवारी ,श्रीगोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराजके प्राकट्य स्थल, बिहार प्रान्त के मधुबनी ज़िला अन्तर्गत हरिपुर बक्शीटोलमें उनके शिष्यों एवं भक्तोंनेयह निर्णय लिया है कि वहाँके प्रसिद्ध सतीमाई स्थान में भव्य मनसादेवी के मंदिर का निर्माण किया जाए ।विदित हो कि यहाँ का विषहरा स्थान एक अलौकिक तीर्थ के रूपमें पूर्व से ही प्रसिद्ध हैं ।इस दिव्यस्थल में शंकराचार्य महाराजको बाल्यकाल में कई अलौकिक अनुभूतियाँ हुई हैं।विषहरा का मूर्ति रूप मनसादेवी हैं। अतःउनकी स्थापना से इस स्थान का महत्व प्रसिद्ध हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की तरह हो जाएगा।पीठ परिषद आदित्यवाहिनी एवं आनन्दवाहिनीने एक शंकराचार्य संस्थान नामक न्यास का गठन किया है तथा अनेक सेवाकार्यों को मूर्त रूप देने का निश्चय कियाहै।
उसके अंतर्गत प्रथम प्रकल्प के रूप में मनसा देवी मन्दिर निर्माणका संकल्प लिया है।उस पवित्र स्थल पर दिनांक 12दिसम्बर 2019 को भूमिपूजन का अनुष्ठान डॉ सुदिष्ट मिश्रजी संस्था के प्रेरक निरीक्षक एवं मार्गदर्शक के द्वारा किया गया।
मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की भावनाओं से कल एक बैठकआहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि अर्थ संग्रह को विधिवत करने के लिये एक खाता सेंट्रल बैंक में खोला जाय। आनन्दवाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा डा इन्दिरा झा न्यास प्रमुख ,श्री नथुनी साहू पीठ परिषद के अध्यक्ष तथा श्री नन्द किशोर झा कोषाध्यक्ष ने मिलकर खाता खोला।
महामारी के इस संकट काल में भी सदस्यों का उत्साह बना हुआ है। विश्व के महानतम विभूति श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य की जन्मभूमि हरिपुर बक्शी टोल को एक तीर्थ स्थल के रूप में परिवर्तित करने के लिए सबों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की गयी।