मुंबई के ताज होटल पर फिर से खतरा मंडरा रहा है। जी हां, मुंबई के सबसे खूबसूरत हॉटल ताज को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है जिसके बाद से ही होटल के बाहर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि इस बात की जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने दी है। 29 जून, 2020 की देर रात करीब 12.30 बजे होटल ताज पैलेस के स्टाफ को पाकिस्तान के कराची से धमकी भरी कॉल आयी और यह कहा गया कि ताज होटल को बम से उड़ा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कॉल करने वाले शख्स ने स्टाफ से यह बात साफ कह दी कि वह लश्कर-ए तैयबा का सदस्य है। शख्स ने आगे यह भी कहा कि होटल पर हमला किया जाएगा और उसे साल 2008 में हुए मुंबई हमलों की तरह ही उड़ा दिया जाएगा।
दूसरी ओर, दूसरा फोन कॉल बांद्रा के होटल ताज लैंड्स एंड में भी किया गया और वहां भी स्टाफ को इसी अंदाज में धमकी दी गई। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार दोनों होटलों को एक ही नंबर से फोन आया था और यह दोनों ही नंबर पाकिस्तान के हैं।
हालांकि मुंबई पुलिस ने होटल की सुरक्षा तो कड़ी कर ही दी है व साथ ही साइबर सेल भी सक्रिय हो गयी है और मामले की जांच में जुट चुकी है। यही नहीं, इन सबके अलावा टेलीकॉम विभाग की मदद से कॉल करने वाले की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है।
बताते चलें कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के ताज होटल पर आतंकवादी हमला हुआ था और इस हमले को लश्कर-ए तैयबा ने ही अंजाम दिया था।
प्रिया की रिपोर्ट.