व्यवहार न्यायालय के बैटरी चार्जिंग रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग,आग के कारण हुई भारी क्षति,फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू। गया व्यवहार न्यायालय के बैटरी चार्जिंग रूम में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आगलगी को देख व्यवहार न्यायालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान बैटरी चार्जिंग रूम में रखे सारे बैटरी एवं अन्य उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी अरविंद सिंह ने बताया कि व्यवहार न्यायालय के बैटरी चार्जिंग रूम में आग लगी है। आग लगी से कितने की हुई है? इसका आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। फ़ायर ब्रिगेड के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही हैँ.
रिपोर्ट- संजीव कुमार सिन्हा
गया।