शांति निकेतन एकेडमी गया मे मनाया गया “डॉक्टर्स डे”
आँनलाइन क्लासेज के दौरान आज शांति निकेतन एकेडमी के सभी छात्रों के वीडियो के माध्यम से जूनियर छात्रों के बीच प्रसिद्ध शिशु रोग विषेसज्ञ डॉक्टर ऋषिकेश उपस्थित हुये तथा सिनीयर विंग के छात्रों के बीच गया शहर के प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर नीरज कुमार उपस्थित हुए। दोनों चिकित्सक का स्वागत छात्रों ने वेलकम सांग एवं स्पीच से किया। दोनो चिकित्सक ने बदलते मौसम मे आनेवाले बिमारियों एवं उससे सावधानी और उपचार पर विषेश जोर दिया।
छात्रों को खान पान संबंधित सावधानी बरतने को बोला फास्ट फूड को “टाटा-बाय बाय” बोलने कहा। योगा एवं व्यायाम नियमित करने की सलाह दिया।
आज के कोरोना बीमारी जो वैश्विक महामारी का रुप ले चुकी है।उस पर चिकित्सक द्वय ने बिशेष प्रकाश डाला। छात्रों को घर के भीतर ही रहकर खेलने एवं अन्य गतिविधियों मे रहने का सुझाव दिया।
छात्रों ने डॉक्टर को कोरोना वारियर्स की संज्ञा दिया एवं धरती का भगवान बोला।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री हरिप्रपन्न ने डाक्टर्स का धन्यवाद एवं आभार जताया।डॉक्टर ही सही रूप मे मानव के रुप मे भगवान के अवतार हैं। इस कोरोना संकट मे पुरे विश्व मे डाक्टर्स ने भगवान के रूप मे काम कर रहे हैं।
आनलाइन माध्यम से कार्यक्रम कराने के लिये प्रिंसिपल अंजली मैम,फरहत मैम, शशिकांत सर रुखसार मैम एवं रजनीश सर को धन्यवाद कहा।
रिपोर्ट-संजीव कुमार सिन्हा
गया