राज्य में एक बार फिर से वज्रपात का कहर टूट पड़ा है. 3 जिलों में ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में यह घटना घटी है.ठनका गिरने से 4 लोगों की मौत.पूर्वी चम्पारण जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. बंजरिया थाना के अजगरवा में एक युवक की मौत हुई है. आदापुर के कटगेनवा में भी एक युवक की मौत हो गयी. वहीं पताही के परसौनी कपूर में एक महिला की जान चली गयी है.वज्रपात का कहर.इसके अलगावा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हुई है. डमरापुर गांव में यह घटना घटी है. मृतक की शिनाख्त लालबाबू यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक सरेह में भैस चराने गया था .शिवहर में वज्रपात से दो की मौत.शिवहर में भी वज्रपात ने कहर ढाया है. ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. तरियानी के छपरा, माधोपुर छाता गांव की यह घटना है. धान रोपनी के दौरान यह हादसा हुआ.मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जिलों में अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सचेत रहने को कहा है. प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है.
पुष्कर की रिपोर्ट