जनता दल राष्ट्रवादी पूरे रंग में है.हारून नगर स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में अभी से संभावित प्रत्याशियों की भीड़ जुटने लगी है.निरंतर बैठकों का दौर चल रहा है.गाड़ियां दौड़ रही हैं,कार्यकर्ता सक्रीय हैं.आम दलों की तरह जेडीआर का दफ़्तर भी गुलज़ार है.पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक़ रहमान नवगठित तीसरा मोर्चा में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार हैं.तीसरा मोर्चा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में बनी है.तीसरा मोर्चा का पहला दौरा 7 जुलाई से कारगिल चौक पटना से शुरू होगा.”इस बार बदलो बिहार”में अशफाक़ रहमान भी ताक़त झोंक रहे हैं.मालूम हो कि अशफाक़ रहमान तीसरा मोर्चा में इकलौता और सशक्त मुस्लिम चेहरा हैं.इस वजह कर उनकी पार्टी जनता दल राष्ट्रवादी में उत्साह है.प्रत्येक दिन इस पार्टी से सौ-पचास लोग जुड़ते जा रहे हैं.गुरुवार को प्रदेश कमेटी की बैठक में जदयू से बाबू त्यागी ने जेडीआर की सदस्यता ग्रहण कर ली.बैठक में छपरा,सिवान,गोपालगंज,मोतिहारी,चंपारन,बेतिया के सैंकड़ों पदाधिकारी,कार्यकर्ता शामिल हुए.कोरोना के कारण प्रमंडलीय स्तर पर बैठकें बुलायी जा रही हैं.बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो अशफाक़ रहमान ने कहा कि हमारी पार्टी एक दशक से चुनावी प्रक्रिया में है और हर बार जेडीआर का प्रदर्शन बेहतर रहा है.इस बार भी हम मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे और अधिक्तर लोगों को चुनाव लड़ायेंगे.हमारी तैयारी वैसी ही है.
सुरभि कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.