बिहार में अनलॉक-2 लागू है. इधर कोरोना विस्फोट लगातार हो रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि संक्रमण रोकने के लिए सरकार विचार करे. हम सभी विपक्षी दल आपके साथ हैं. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से बिहार के गरीब जनता की स्थिति जर्जर हो गई है. अब जब अनलॉक हुआ है तो लोग अपने रोजगार के लिए सड़कों पर निकले हुए हैं. ऐसे में संक्रमण और बढ़ते जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देख कर हम पार्टी मांग कर रही है कि सरकार अगर फिर से लॉक डाउन में जाना चाहती है तो जाये, हम सरकार के फैसले के साथ हैं.वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सरकार से मांग की है कि कोरोना को लेकर जो जांच हो रही है. सरकार इसमें और तीव्रता लाए ताकि पता चल सके कि बिहार में कितने संक्रमित मरीज हैं.बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,683 हो चुकी है. जबकि इस बीमारी से अबतक 79 लोगों की मौत हुई है, जो चिंताजनक है. संक्रमण फैले नहीं और अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित होने से बचाया जाये, इसके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
पुष्कर की रिपोर्ट