पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पूरे बिहार में करेगी आंदोलन -पप्पू यादव. जिला में हायाघाट के पतोर में बीते दिनों अशोक पासवान की पुत्री ज्योति पासवान को लोगों के अनुसार बलात्कार कर हत्या कर दिया गया। जिसकी जानकारी जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को मिलते ही शुक्रवार की सुबह पतोर गांव पहुंचकर पीड़ित के माता पिता से मिले ज्योति के माँ ने रोते हुए बेटी की दु:खरा सुनाई रही थी। पप्पू यादव ने सारी बातों को गौर से सुनने के बाद उसी समय दरभंगा के आईजी से मोबाइल पर बात किया और कहा के यह बच्ची जिसकी हत्या हुई उसका कारण जानना बहुत जरूरी है। जब इनके पिता से उस व्यक्ति का कोई जमीन झगड़ा नहीं था कोई लेन-देन नहीं था तो फिर किस कारण इस मासूम बच्ची की हत्या कर दिया गया। उन्होंने आईजी से कहा इस मामले में पतोर थाना के प्रभारी को निलंबित किया जाए क्योंकि इन्होंने यहां की महिलाओं और आम लोगों पर लाठीचार्ज करके साबित कर दिया के अंग्रेज के समय में जो क्रूरता होती थी वही क्रूरता आज नीतीश राज में पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। यह तो साफ जांच का विषय है आखिर लड़की की हत्या क्यों हुई ज्योति पासवान सारे समाज की बेटी थी वह किसी एक जातीय मजहब की बेटी नहीं थी। जाति के आधार पर नहीं देखना चाहिए जो गुनहगार हैं उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए जो बेगुनाह है उनको तंग नहीं करना चाहिए। किसी भी आधार पर इस हत्या को जातीय मापदंड पर नापने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि अपराधी का कोई जात-मजहब नहीं होता है। जिन बेगुनाहों पर पुलिस ने केस किया है उसे खत्म होना चाहिए।
पप्पू यादव ने आईजी से आप खुद इसकी जांच करें तभी निष्पक्षता से जांच कर गुनहगार तक पहुंचा जा सकता है। अपराधी को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। मैं बिहार सरकार से इस घटना बलात्कार और हत्या के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग करता हूं। बच्ची के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए,अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पूरे बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन करेगी, वहीं शोकाकुल परिवारों को दरभंगा जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ अब्दुस्सलाम खा मुन्ना के मौजूदगी में 20 हजार की आर्थिक मदद दिया गया। साथ मे जिलाध्यक्ष अब्दुस्सलाम खान (मुन्ना खान) जिला उपाध्यक्ष, नफीस खान,हायाघाट के मो हसनेन,मो अशरफ,मो दुलारे,मो ऐहतसामुल, मो फैयाज,मो हसनैन अमजद खान,चंद्रकांत सिंह, पुतूल बिहारी,सुनील कुमार, अविनाश कुमार,अकलियत जिलाध्यक्ष मो मुजफ्फर चांद,मो दिलशाद, छात्र नेता काशिफ ईकवाल,मो आरज़ू,मो असलम, मो जुगनू,मो सहनवाज,मो समीम, सहित अन्य मौजूद थे।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा