जन अधिकार पार्टी ने राशन नहीं दिए जाने के कारण किया सड़क जाम.शनिवार को दरभंगा जिला की जन अधिकार पार्टी के द्वारा गरीबों जनता को भाषण के बावजूद राशन नहीं देने के कारण लहेरियासराय , मिर्जापुर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करते दिखे। सड़क जाम का नेतृत्व जाप जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुस्सलाम खां (मुन्ना खान) ने किया लगभग 2 घंटे के जाम में खान चौक से लेकर नाका 6 (यातायात थाना) तक दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी लाईन लग गई। जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई। डॉ मुन्ना खान ने कहा जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दोनों डीलरों को स्टॉक का सत्यापन करने के के लिए लिखित दिया गया था। मगर कुछ नहीं हुआ दूसरी ओर पोस मशीन से अनाज देना बिल्कुल सही नहीं है इससे प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं जब वह अनाज उठाने जाएंगे तो करोना फैलने का खतरा भी होगा। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और हद तो यह है कि जिनके पास कार्ड मौजूद है उनको भी ई पोस मशीन द्वारा अनाज नहीं मिल रहा है डीलर बता रहे हैं कि आपका कार्ड सरकार ने बंद कर दिया है चाहे वह अंतोदय कार्ड हो या पीएचएच सभी गरीब कार्ड धारक अनाज के लिए पिछले 3 महीने से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं मगर बिहार में अफसर मगन है गरीबों से उनको कोई लेना देना नहीं और नेता आकर भाषण करते हैं घबराइए नहीं अनाज की कमी नहीं है जबके धरातल पर राशन के नाम पर गरीबों को कुछ नहीं दे रहे, मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूं कि मार्च माह से लेकर जून माह तक वार्ड नंबर 29 के डीलरों को जो अनाज मिला है। उसका सत्यापन किया जाए जब अनाज आ रहा है तो गरीबों को अनाज क्यों नहीं मिल रहा है दूसरी ओर जब खाद्य मंत्री मदन सहनी ने यह कहा है गरीबों को दाल और चावल दोनों मिलेगा तो चना कहां से आ गया। मंत्री को जवाब देना होगा,जब प्रवासी मजदूरों के लिए चना आया है तो गरीब जनता को जो कार्ड धारकों को चना कैसे वितरण किया जाएगा मैं पूछना चाहता हूं जिला प्रशासन से की किस आधार पर दिया जा रहा है, जन अधिकार पार्टी के नगर महिला अध्यक्ष आसमा खातून ने सवाल उठाया के जब कभी भी डीलर के पास जाते हैं डीलर हम लोगों से धमकाता है जाओ जहां जाना है जाओ कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता नीतीश के राज में महिलाओं का कोई भी सम्मान नहीं हो रहा है। इस भुखमरी के कगार पर हम रोड पर आकर बैठ गए हैं जब तक अनाज नहीं मिलेगा रोड से नहीं हटेंगे,पार्टी के जिला महासचिव दस्तगीर अंसारी ने कहा कि नीतीश सरकार झूठा वादा करती है अभी तक ₹1000/- हमारे अकाउंट में तो दूर ₹1 तक नहीं आया यही हाल जिला के 90% कार्ड धारकों के साथ है इस पर जिला प्रशासन क्यों नहीं ध्यान देती, वहीं पार्टी के जिला सचिव मिन्नतुल्लाह अंसारी बोलते हैं यह सारा झोल अफसर और नेता मिलकर कर रहे हैं। कोरोना महामारी के नाम पर लूट मचा हुआ है और जनता अनाज के लिए बेहाल है खाने खाने को तरस रहा है,जनता तरसत है नेता,डीलर,अफसर मस्त है। भाषण नहीं राशन देने के समर्थन में सड़क जाम करने वाले में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिला उपाध्यक्ष नफीस खान, आई.टी सेल अध्यक्ष इस्माइल अख्तर, मो दिलशाद , छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष काशिफ इकबाल, छात्र नेता अंकित आनंद, राधे मोहन बिहारी, मो अफरोज, बारिश, इं मो इरशाद, मो दुलारे,अशोक पंडित,सबिया खातून, साजिदा खातून,रानी देवी,विभा देवी,मो खल्लाक नत्थू उस्ताद, मो लाडले, राशिद इकबाल इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। दो घंटे के अंदर ही सड़क जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए किसी तरह एसडीओ सदर, राकेश कुमार गुप्ता व लहेरियासराय की थाना की पुलिस ने पहुंचकर वार्ता किया और आश्वासन दिया कि 2 घंटे में किसी भी स्तर से जिनका भी कार्ड बंद है उनको अनाज मिल जाएगा, इस पर जाप जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने कहा कि जनता जाम हटा देगी 2 मिनट के अंदर मगर 2 घंटा छोड़िए 2 दिनों के अंदर गरीबों को अनाज नहीं मिला तो उग्र आंदोलन होगा और जिसका जिम्मेदार सीधे तौर पर जिला प्रशासन होगा।
नासिर हुसैन संवाददाता दरभंगा