मुंबई में जहां एक ओर कोरोना को लेकर कोहराम मचा हुआ था तो वहीं अब एक नया कोहराम अपना पैर जमा चुका है और वह है बारीश का कोहराम… बता दें कि ठाणे और साथ ही इसके आसपास के क्षेत्रों में 5 जुलाई, 2020 को लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही जिसकी वजह से शहर के निचले इलाकों में जल जमाव की परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं। और तो और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में शहर के कुछ क्षेत्रों में और तेज़ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
वहीं, मध्य मुंबई के हिंदमाता और पूर्वी मुंबई के चेंबूर सहित शहर के कुछ निचले इलाकों में भारी वर्षा हुई है। यही नहीं, आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार – मुंबई की कोलाबा वेधशाला ने शनिवार सुबह 8.30 बजे से 24 घंटों के दौरान 129.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जबकि सांताक्रूज मौसम केंद्र ने इसी अवधि में 200.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
इसी के साथ पड़ोसी ठाणे जिले और कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग सहित कुछ अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हुई। आईएमडी की मानें तो विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई और इन क्षेत्र के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान लगाए गए है।
बात अगर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की करें तो उन्होंने पहले बताया था कि 4 जुलाई, 2020 को बारीश के कारण शहर के कुछ इलाकों से यातायात जाम और जलभराव की खबरें मिली हैं। इसके अलावा पेड़ या उनकी शाखाओं के गिरने की कुल 19 शिकायतें आई हैं।
दिल दहला देने वाली खबर यह सामने आई है कि भारी बारिश से ठाणे में खाली इमारत तक ढह गई है। गौरतलब है कि रातभर हुई बारिश के कारण इमारत गिर गई। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख संतोष कदम ने साफ कहा कि इमारत महीने भर पहले ही खाली कर दी गई थी इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ। इसे जर्जर और खतरनाक घोषित किया गया था।
बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में ठाणे में 161 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और अनुमान तो यह लगाया जा रहा है कि यहां 377 मिली बारिश होगी।
प्रिया की रिपोर्ट.