Facebook की टक्कर वाला स्वदेशी सोशल मीडियो ऐप Elyments लॉन्चस्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च हो गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज इस ऐप को लॉन्च किया है। वैसे तो यह ऐप काफी पहले से ही Google Play Store पर उपलब्ध था, लेकिन इसे आज व्यावसायिक तौर पर लॉन्च किया गया है। इस ऐप की खास बात यह है कि इसे सुपर सोशल मीडिया ऐप के तौर पर पेश किया गया है। इस ऐप के जरिए चैटिंग के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विसेज भी ली जा सकेगी। यह ऐप Google Play Store और Apple ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध होगा। इस ऐप को आत्मनिर्भर भारत के तहत लॉन्च किया गया है। प्रसार भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस ऐप को लॉन्च होने के बारे में जानकारी दी है। अपने ट्वीट में प्रसार भारती ने इस ऐप से जुड़ा एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया है। इस समय देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं। ऐसे में यूजर्स के डाटा की प्राइवेसी बेहद जरूरी है। विदेशी ऐप्स के जरिए भारतीय यूजर्स के डाटा का देश से बाहर जाने का खतरा रहता है। यही कारण है कि पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने TikTok समेत 59 ऐप्स को बैन कर दिया है।
पुष्कर की रिपोर्ट.