इतिहास में पहली बार सावन में बंद हुआ सोमेश्वर महादेव मंदिर, मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा ।छोटे व्यवसायियों के रोजी रोटी पर प्रश्न चिन्ह. कोरोना महामारी के कारण सोमेश्वर महादेव मंदिर इतिहास में पहली बार पूरे सावन मास के लिए बंद कर दिया गया है।प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन ने कोरोना के हो रहे प्रसार के मद्देनजर ऐतियातन यह फैसला लिया है।सावन की पहली सोमवारी को बंदी को मूर्त रूप देने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।वरीय अधिकारी लगातार गश्त लगाकर बंद को प्रभावी बना रहे थे।मंदिर बंदी के कारण व्यवसायी वर्ग को भी भारी नुकसान पहुंचा है।व्यवसायी पूरी तरह मंद दिखा।मेला के वरीय प्रभार में भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, एएसडीओ सतीश रंजन एवं पुलिस निरीक्षक कल्पना कुमारी है।वही दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ मनोरंजन पाण्डेय,सीओ वकील सिंह,सीडीपीओ रंजीत कुमार, बीडीओ पहाड़पुर आदित्य नारायण दीक्षित,बीडीओ हरसिध्दि सुनील कुमार,बीपीआरओ सतीश तिवारी प्रतिनियुक्त हैं
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.