कानपुर स्थित बिकरू गांव में डीएसपी समेत पुलिस के 8 जवानों का हत्यारा जिसके ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा गया है विकास दुबे 7 जुलाई, 2020 को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
वहीं, फरीदाबाद के बड़खल मोड़ स्थित ओयो होटल के सीसीटीवी (CCTV) में जिस शख्स की फोटो कैद हुई है उसे पुलिस विकास दुबे ही मान रही है।
हालांकि फरीदाबाद पुलिस ने अपने पड़ोसी जिलों को भी यह फुटेज भेज दिया है और साथ ही उन्हें चौकन्ना भी कर दिया है। बता दें कि गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर केके राव ने अपने ऑफिशियल ग्रुप पर इस फुटेज को डालते हुए सभी व अधीनस्थों को यह आदेश दे दिया है कि विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए वह सभी सतर्क हो जाएं।
केके राव का कहना है विकास दुबे फरीदाबाद के किसी होटल में देखा गया था। यह गुरुग्राम में भी प्रवेश कर सकता है। इसके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है इसलिए वह टैक्सी, ऑटो या अन्य किसी साधन से गुरुग्राम में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वह हल्का सा लंगड़ा कर चल रहा है। बताते चलें कि केके राव ने अपने अधीनस्थों को सभी बॉर्डर के इलाकों पर नजर रखने के आदेश दे दिए हैं।
प्रिया की रिपोर्ट.