भारत-चीन तनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सवाल पूछ डाले हैं। बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे 5 सवाल किए और साथ ही उनका जवाब भी मांगा है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अटल है और क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता वह नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से जो 5 सवाल किए हैं, वह इस प्रकार है –
• क्या ये सच है कि चीन के साथ नए प्रोटोकॉल के तहत भारतीय सेना पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 (गलवां घाटी), पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 (हॉट स्प्रिंग्स) और पेट्रोलिंग प्वाइंट-17(गोगरा) में पेट्रोलिंग नहीं कर सकतीं?
• क्या यह सच नहीं है कि इन तीनों इलाकों गलवां घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पर एलएसी की पंक्ति पर चीन के साथ कोई झड़प नहीं हुई, ये जनरल डी एस हुडा का बयान है।
• भारत ने अपनी तरफ एलएसी पर बफर जोन बनाने पर सहमति क्यों दी?
• क्या ऐसा करना गलवां घाटी और दूसरे इलाकों पर शांति बनाए रखने की स्थिति के विरुद्ध नहीं है
• चीन पैंगौंग त्सो झील के पास फिंगर चार से लेकर फिंगर आठ तक की चोटी पर अपनी सेना को क्यों नहीं हटा रहा है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणदीर सुरजेवाला यहीं नहीं रूके… बल्कि उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर एक और ट्वीट कर यह लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश अपनी सेना और सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है और यह आपका कर्तव्य बनता है कि आप देश की अखंडता की रक्षा करें।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.