कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों से फीड बैक लिया जा रहा है। बाजार में अत्याधिक भीड़भाड़ है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है। बुधवार को दिनभर इस मुद्दे पर विभागों में चर्चा होती रही। सरकार के स्तर पर सभी जिलों के उपायुक्तों से इस संबंध में फीडबैक लिया जा रहा है कि वहां की वर्तमान हालात क्या है। फीडबैक में मिले तथ्यों की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद ही संपूर्ण लॉकडाउन पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।वर्तमान में कुछ छूट व शर्तों के साथ लॉकडाउन जारी है। इसका असर यह है कि बाजार में अत्याधिक भीड़भाड़ है। अब स्थिति यह है कि मंत्री, विधायक व पुलिसकर्मियों से लेकर आम आदमी तक में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन में हैं। विभागों में कोरोना वायरस का खौफ दिखने लगा है। हालांकि आपदा प्रबंधन प्रभाग की मानें तो इस संदर्भ में अभी कोई निर्णय नही लिया गया है!
अभिषेक, संवाददाता, जमशेदपुर