ब्रिटेन में 9 जुलाई, 2020 से इंडिया ग्लोबल वीक 2020 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत सहित दुनिया के सभी देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भारी असर पड़ा है और इस कारण पीएम मोदी के इस भाषण पर सभी की खास निगाहें रहीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह कहा है कि – ‘इन समयों में पुनरुत्थान के बारे में बात करना स्वाभाविक है व साथ ही वैश्विक पुनरुद्धार और भारत को जोड़ना भी उतना ही स्वाभाविक है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक पुनरुत्थान की कहानी में भारत की अग्रणी भूमिका होगी…’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया भर में आपने भारत की प्रतिभा-बल के योगदान को देखा है। भारतीय टेक उद्योग और तकनीकी पेशेवरों को कौन भूल सकता है… वह दशकों से दुनिया को रास्ता दिखा रहे हैं। मोदी ने आगे कहा कि भारत प्रतिभा की शक्ति वाला घर है जो योगदान देने के लिए उत्सुक है।
यही नहीं, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय प्राकृतिक सुधारक हैं। इतिहास में भी इस बात का जिक्र है कि भारत ने हर चुनौती को पार कर लिया है फिर चाहे वह सामाजिक हो या फिर आर्थिक। एक तरफ भारत वैश्विक महामारी के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहा है। वहीं, लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, हम अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य के लिए समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
प्रिया की रिपोर्ट.