मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने वालों को बड़ी राहत का तोहफा दे दिया है। बता दें कि सरकार ने कोरोना संकट की वजह से ही यह खास छूट दी है। वहीं, सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब 25 मार्च, 2020 से 30 जून, 2020 के बीच जो भी बेटियां 10 साल की उम्र पूरी कर रही हैं वह अपना खाता आराम से खुलवा सकती हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इस योजना में जो भी माता-पिता अपनी बेटियों का खाता नहीं खुलवा पाए थे, वो अब 31 जुलाई तक आसानी से खुलवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले के नियमों के मुताबिक जन्म से 10 साल की उम्र पूरी करने वाली बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की इजाजत थी लेकिन इस महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में माता-पिता अपनी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपना खाता नहीं खुलवा पाए थे। ऐसे में, माता-पिता को राहत देने के लिए सरकार ने उम्र सीमा में छूट दे दी है और इस संबंध में पोस्टल डिपार्टमेंट ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। बताते चलें कि इस छूट का लाभ 31 जुलाई 2020 से पहले खाता खुलवाने पर ही मिलेगा।
आइए जानते हैं कि क्या है सुकन्या योजना?
सुकन्या समृद्धि खाता एक डिपॉजिट योजना है, जिसमें आप बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।
न्यूनतम निवेशः 250 रुपये
अधिकतम निवेशः 1.5 लाख रुपये
ब्याज दरः 7.6% सालाना (हर साल संशोधन)
सुकन्या योजना की अवधि की पूरी जानकारी यहां –
• बच्ची के 10 साल के होने से पहले यह खाता आप खोल सकते हैं।
• शुरुआती 14 साल के लिए खाते में रकम जमा करनी होती है।
• यह योजना 21 साल बाद मैच्योर होती है।
प्रिया की रिपोर्ट.