रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय,पटना द्वारा 10 जुलाई 2020 को “साईकोपैथोलोजी ऐण्ड ग्लोबल पॉलिटिक्स ड्यूरिंग पैन्डेमिक” विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन राजनीतिक विज्ञान विभाग और आई.क्यू.ए.सी. के द्वारा किया गया। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, आस्ट्रिया जर्मनी सहित भारत के विभिन्न भागों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। हार्वर्ड स्कूल ऑफ़ मैडिसिन, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, के पूर्व प्राध्यापक तथा मनोचिकित्सक डॉ० अफाक़ अख्तर तथा कोलकाता विश्वविद्यालय के बराबरन कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यरत सह प्रध्यापिका डॉ० पीयू घोष ने इस वेबिनार को मुख्य वक्ताओं के रूप में संबोधित किया। डॉ० अख्तर ने महामारी के मनोविज्ञान पर चर्चा करते हुए मानव मस्तिष्क पर पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।डॉक्टर पीयू घोष ने महामारी के दौरान विश्व व्यवस्था में उभरने वाली नयी राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।भारत चीन के बीच नये भू राजनैतिक विवाद पर समसामयिक व्याख्यान देते हुए चीन की विस्तारवादी नीति से पड़ोसी देशों को आगाह किया।चीन की नकारात्मक प्रवृत्तियों पर रोक लगाने हेतु पड़ोसी देशों को सामूहिक रणनीति बनाने पर बल दिया।वेबिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉ इंद्रजीत प्रसाद राय ने किया। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य महोदय ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर जोर देते हुए कोविड रोगी के प्रति संवेदनशील होने की सलाह दी।
वेबिनार की कन्वीनर तथा संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० शैलजा सिन्हा ने वेबिनार पर चर्चा करते हुए अपने अतिथियों का स्वागत किया। वेबिनार की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रभा कुमार ने वेबिनार विषय के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। वेबिनार की को-कन्वीनर सुश्री स्मिता वैदेही ने वेबिनार में भाग लेने वाले अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में निधि सिन्हा, सुबोध चौधरी, डॉ० सरिता कुमारी, भावना सिंह तथा डॉ मुकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शैलेश तिवारी, वरीय संवाददाता.